मसूरी: पिक्चर पैलेश के समीप मैसानिकलोज पर ढाई करोड की लागत से निर्माणाधीन पार्किंग और आवासीय भवनों का नगर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने निरिक्षण कर ठेकेदार को काम में तेजी लाने के निर्देश दिया है। पार्किगं की समस्या से जूझती मसूरी को निजात दिलवाने के लिये नगर पालिका परिषद ने कमर कस ली है।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि मसूरी में पार्किगं की सबसे बडी समस्या है जिस कारण आये दिन आम दिन हो या सीजन के दौरान शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे निजात पाने के लिये पालिका परिषद मोहल्ला पार्किगं बनाने का प्लान तैयार कर रही है। वहीं उन्होने बताया कि मैसानिकलोज बोटलनेक को खत्म करने का पूरा प्रयास जारी है। जिस पर ढाई करोड की लागत से पार्किगं का निर्माण कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। इस पार्किगं के तैयार होने से किंक्रेग पिक्चर पैलेश आने वाले पर्यटकों को जाम से राहत मिलेगी।