कोहिमा: देवभूमि का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। नागालैंड के मोन जिले में संदिग्ध नगा उग्रवादियों द्वारा रविवार को घात लगाकर किये गए हमले में हवलदार फतेह सिंह नेगी शहीद हुए। शहीद फतेह सिंह उत्तराखण्ड के रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बाड़व गांव के रहने वाले थे। इसके अलावा हमले में असम राइफल के एक अन्य जवान भी शहीद हो गए, जबकि चार जवान घायल हो गए। सभी घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गोलीबारी की यह घटना रविवार शाम करीब तीन बजे अबोई कस्बे के पास हुई। बीआरओ कैंप के पास ‘एनएससीएन-के’ के संदिग्ध उग्रवादियों के साथ हुई यह मुठभेड़ कुछ घंटों तक चली। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन फिलहाल हमले में हताहत हुए उग्रवादियों की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक, भारत-म्यांमार सीमा के पास छिपकर बैठे हमलावरों ने सुरक्षा बल की टुकड़ी पर अचानक गोली बरसानी शुरू की, जिसमें हवलदार फतेह सिंह नेगी और सिपाही हुंगंगा कोनयाक शहीद हो गये।