काशीपुर: नाबालिग से दुष्कर्म को लेकर अब उत्तराखण्ड सरकार भी सख्त होती नजर आ रही है। सूबे के मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दोषियों के लिये अब फांसी का कानून बनाया जाएगा। कानून के तहत दोषी को दुष्कर्म करने पर फांसी की सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने काशीपुर में चल रही भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस बात का ऐलान किया है।
सीएम ने बताया कि सूबे में बढ़ रहे अपराधों को लेकर राज्य सरकार सख्ती से काम कर रही है। और इसी के तहत अब बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को लेकर सरकार कड़े कानून बनाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चियों से दुष्कर्म करने पर फांसी की सजा के लिए अगले विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लाया जाएगा, जिससे आरोपितों को सजा मिल सके। और कोई भी व्यक्ति दुष्कर्म करने का साहस न कर सके।