शोपियां: जिले के इमाम साहिब क्षेत्र के अदकहारा इलाके में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। इस दौरान सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। प्रशासन ने मुठभेड़ के दौरान हिंसक झड़पों की संभावना के चलते पूरे दक्षिण-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी है। आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है।
सुरक्षाबलों के अनुसार शुक्रवार की सुबह इमाम साहिब क्षेत्र के अदकहारा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने क्षेत्र की घेरबंदी कर तलाशी अभियान चलाना शुरू किया, लेकिन एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। इस दौरान सेना का एक जवान भी घायल हो गया। घायल को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुठभेड़ स्थल पर फिलहाल गोलीबारी रुक गई है। संभावना है कि तीसरा आतंकी भी मारा जा चुका है, मगर अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, वहीं खबर लिखने तक तलाशी अभियान जारी था।