श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के जंगलों में छिपे आतंकियों के साथ गुरुवार सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में शुक्रवार सुबह तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए हैं। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को गुरुवार को ही मार गिराया गया था इसके बाद जंगल में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा। और शुक्रवार सुबह तक दो आतंकियों को ढेर करने में सेना को बड़ी सफलता मिली है। फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। वहीं इस घटना में किसी सुरक्षाबल के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें कि जिले के आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिलने के बाद ही सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।जिसके बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी शुरू हुई। बांदीपोरा जिले के सुमलर गांव के शूकबबुन इलाके में सेना को पांच से छह आतंकियों के ग्रुप की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सेना की 14 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने सर्च ऑपरेशन चलाया। घेराबंदी सख्त होता देख एक मकान में छुपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।