मसूरी: ग्राम प्रधान संगठन सरोना के अध्यक्ष नरेंद्र मेलवान ने कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया व उन्हें लॉक डाउन के बारे में जानकारी दी व सावधानी बरतने को कहा है। प्रधान संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र मेलवान व ग्राम क्यारकुली प्रधान पति राकेश रावत ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए आज हमने पुरे न्याय पंचायत में एक हजार मास्क और करीब तीन सौ सेनिटाइजर वितरित कर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया व बताया कि विश्व स्तरीय इस महामारी से बचने के लिए ग्रामीण अपने घरों पर ही रहें और केवल जरूरी कार्य के लिए निकलें। वंही सरकारी आदेशों का पालन भी करें।
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जो भी व्यक्ति बाहर से आता है चाहे वह देश या विदेश से घर वापस आता है, उसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दें व बिना जांच प्रक्रिया के गांव में न आने दें।