मसूरी: पहाड़ो की रानी मसूरी व आसपास के छेत्र में सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाये रहे, जिससे बारिश होने की संभावना बनी हुई थी। पिछले दो दिनों से मसूरी में बादल छाए है और कड़ाके की ठंड हो रही है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वंही मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में बर्फवारी के संभावना जताई है, लेकिन बर्फवारी ना होने से पर्यटक निराश है। पर्यटक नए साल को मनाने मसूरी आये थे और मौसम के रुख को देखकर वो अभी भी रुके है।
पर्यटकों का कहना है कि दो दिन के लिए मसूरी आये थे पर यंहा मौसम का रुख देखकर रुक गए। उन्होंने कहा कि हल्की बारिश तो हो रही है पर बर्फवारी नहीं हुई। बर्फवारी हो जाये तो उनका ट्रिप पैसा वसूल ट्रिप हो जाएगा। वंही पर्यटक स्थल धनोल्टी में पिछले दिनों बर्फवारी हुई थी जंहा अभी थोड़ी बर्फ जमी हुई है जो पर्यटकों को लुभा रही है। बर्फवारी का इंतिजार पर्यटक व स्थानीय व्यापारियों को भी है।