मसूरी: पहाड़ों की रानी में देर सांय को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और स्थानीय युवाओं ने मिलकर झूलाघर के समीप शहीद स्थल पर पहुचकर पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों को याद किया, और उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाई व शहीदों को श्रधा सुमन अर्पित किया। वहीँ युवाओं ने वीर अमर शहीदों के लिए नारे भी लगाये । इस मौके पर छात्र नेताओं ने कहा की इस दिन को भारत का कोई भी नागरिक भूले नही भुला सकता है। यह वही दिन है जिस दिन कई माताओं ने अपने बेटे खोये। कई बहनों ने अपने भाई को तो कई बहनों का सुहाग उजड़ा है। इसलिये आज के दिन को वेलंटाइन डे के रूप में ना मना कर देश के उन वीर जवानों को याद करना चाहिए जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।