नरेश नौटियाल की रिपोर्ट;
मसूरी: नए साल यानी थर्टी फर्स्ट की पूर्व संध्या पर पहाड़ो की रानी मसूरी व आसपास के क्षेत्रों में भारी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की संभावना है, जिसको लेकर मसूरी पुलिस के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है। इसको देखते हुए मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई है।
मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि आने वाले 31 में जिस तरह से मसूरी के होटल पूर्ण रूप से पेक है, उस तरह से भारी मात्रा में पर्यटक मसूरी की ओर रुख करेंगे। जिसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक चालान पूर्ण रूप से तैयार कर लिया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना बुलेटिन: उत्तराखंड में आज 6 लोगों की मौत, 317 नए कोविड-19 मरीज़, 555 हुए आज स्वास्थ्य
उन्होंने कहा कि ज्यादा पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए हमें अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी किया गया है और जहां जहां पर जाम की स्थिति बनती है, वहां पर पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। विगत वर्षों में जो ट्रैफिक प्लान चला था, उसी के आधार पर हमने पुलिस बल लगाएंगे।
वहीं उन्होंने पार्किंग के सवाल पर कहा कि इस समय मसूरी में वाहनों को खड़ा करने के लिए सात पार्किंग चयनित की गई है जिसमें करीब 800 वाहन पार्क हो पाएंगे।
यह भी पढ़ें: पिथौरागढ़: ब्रेक फेल होने की वजह से कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, सभी यात्री सुरक्षित