मसूरी नगर पालिका परिषद से भाजपा उम्मीदवार ओपी उनियाल ने किया जीत का दावा

Please Share
मसूरी: मसूरी नगर पालिका परिषद में भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओपी उनियाल और 12 सभासदों ने अपने हजारों समर्थकों के साथ नामंकन किया। नामंकन से पूर्व भाजपा विधायक गणेश जोशी ने चुनाव कार्यालय का विधि-विधान के साथ शुभारम्भ किया, जिसके बाद भाजपा विधायक गणेश जोशी के नेतृत्व में मसूरी के मलिंगार चौक से गांधी चौक तक विशाल रैली निकाल कर भाजपा की ताकत का एहसास करवाया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पार्टी और उम्मीदवारों के पक्ष में नारेबाजी की।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए मसूरी विधायक गणेष जोषी ने कहा कि रैली देखकर की अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ जनता में भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओपी उनियाल को लेकर कितना उत्साह है.. और भीड में बाहरी लोग कोई नही है सब मसूरी की जनता है जिनका प्यार और सर्मथन हमेषा भाजपा को मिला है और इस बार के चुनाव में भी मिलेगा। गणेष जोषी ने कहा कांग्रेस पार्टी ने जनता में अपना विष्वास खो दिया है ऐसे में उनकी हार तह है उन्होने कहा कि प्रदेष के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत लगातार प्रदेष के विकास के लिये काम कर रहे है और उनके द्वारा हाल में कराये गए इनवेस्टर मीट के बाद प्रदेष में कई हजार करोड रूप्ये का निवेष होने जा रहा है जिससे प्रदेष में नौजवानो को नौकरी के साथ पहाड से पलायन को रोका जा सके वही प्रदेष की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ओपी उनियाल ने कहा कि, जनता का आपार समर्थन देखकर उनको विश्वाश हो गया है कि, मसूरी नगर पालिका परिषद को भाजपा फतेह करने जा रही है। उन्होने कहा कि पूर्व में भाजपा के विधायक गणेश जोशी द्वारा मसूरी के विकास के लिये बहुत कुछ किया गया, परन्तु कुछ कार्य नगर पालिका स्तर से ही होने थे जो नही हो पाये। आज जनता के सहयोग से भाजपा नगर पालिका की सभी सीटो को जीत रही है।

You May Also Like