मसूरी: पहाडों की रानी मसूरी में लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण के लिये मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रसाशन मुस्तैदी से तैनात है। शहर के अतिसंवेदनशील बूथों पर पुलिस पैनी नजर रखे हुये है। हालंकि मसूरी शाॅन्तीपूर्ण मतदान के लिये जानी जाती है। लोगों का मानना है कि जनमत के इस महापर्व पर सभी लोगों बढ़-चढ कर हिस्सादारी करनी चाहिये, जिससे देश के भविष्य को अच्छे हाथों में सौंपा जा सके।
वहीँ धनोल्टी विधानसभा के जौनपुर विकास खण्ड के अंतर्गत बूथ संख्या 51 राजकीय इंटर कालेज बगसील में 100 वर्षीय बृद्ध महिला कम्मा देवी ने अपने मत का प्रयोग किया। महिला का कहना है कि, उन्होंने देश की तरक्की के लिए अपने वोट का प्रयोग किया है। मसूरी से लगे गाँव बंगलो की कांडी में अपने मत के प्रयोग के लिए युवा लम्बी क़तार में अपने वोट का प्रयोग करने के लिए खड़े रहे। जिससे साफ जाहिर है कि युवाओं में कितना जोश है। इनमे से कई युवाओं ने पहली बार अपने मत का प्रयोग किया। जिससे वे काफी ख़ुशी दिखे। युवाओं ने सभी से अपने मत का प्रयोग करने की अपील भी की।