मसूरी: मसूरी में एकाएक बदलते मौसम के मिजाज ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। गत दिनों की चटख धूप पर आये दिन घनी धुंध भारी पडती जा रही है। सांय ढलते ही मसूरी धुंन्ध की चपेट में आ जाती है जिससे शहर का तापमान गिर गया है।
दो दिनो से लगातार बढती धुंन्ध के कारण मसूरी जबरदस्त शीतलहर की चपेट में आ गई है, जिससे करारी ठंड ने बड़ों से लेकर बच्चों तक का आराम छीन लिया है। सांय ढलते ही बढती ठंड से बचने के लिये हालाँकि नगर पालिका परिषद ने हर चौक-चैराहों पर अलाव की व्यवस्था तो की है लेकिन कंपा देने वाली ठंड से मसूरी आये सैलानी भी खासा परेशान है। वहीं राहगीरों से लेकर कई स्थानीय लोग अलाव के सहारे हाथ सेक कर ठंड से निजात पाने की जुगत में देखे जा सकते है। वहीं ठंड से बचने के लिये शहर में आये पर्यटकों ने गर्म कपडों की भी जमकर खरीदारी कर रहे है।
मसूरी की सैर करने आये कई राज्यों के सैलानियों का कहना है कि, हालाँकि ठंड का प्रकोप मैदानी क्षेत्रों में भी है लेकिन पहाडों की रानी मसूरी जैसी ठंड अभी तक देखी नही है, जितने गर्म कपडे वे साथ लाये थे, वह भी इस करारी ठंड में कम पड गये हैं।