मसूरी: अग्रवाल महासभा ने महाराजा अग्रसेन की जयंती धूमधाम से मनाई। जयंती के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल मसूरी पहुंचे और उनके द्वारा मसूरी महाराजा अग्रसेन चौक पर मालरोड लंढौर में उनकी प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर सोल चढ़ाया गया। इस मौके पर उनके द्वारा निशुल्क आयुर्वेदिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।
वही समाज के हित के लिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले कई विभूतियों को सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सभी को अग्रसेन जंयती की बधाई देते हुए कहा कि, महाराज ने सभी वर्गो के विकास के लिये काम किया था और उनका उद्देश्य था कि, समाज के सबसे अंतिम पथ पर खडे व्यक्ति का विकास हो। उन्होने कहा कि महाराजा अग्रसेन समाज में बराबरी के प्रणेता रहे हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों को समान रूप से आगे बढ़ाने व समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास का काम किया। वह उसी धारणा के तहत अग्रसेन से जुडे लोग आज तक काम कर विकास से कोसों दूर व्यक्ति के विकास के लिये काम करते हैं। उन्होने कहा कि, अग्रसेन महाराज शांति के दूत होने के साथ अहिंसा के पूजारी थे। जिनके द्वारा अपने जीवन काल में प्रत्येक क्षण समाज के हित के लिये काम किया।