मसूरी: पिछले 2 वर्षों में मसूरी और आस-पास के क्षेत्रों में बागों के आतंक से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। यहां बाघों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि उनको मुख्य मार्गों सहित होटलों और रिहायसी क्षेत्रों में देखा जाने लगा है। यहां बीती शाम दिन ढ़लते ही मसूरी के एक नामी होटल के भीतर बाग़ को बेखौफ घूमते देखा गया है। यहां एक होटल के सीसीटीवी में एक बाघ को लौबी से होते हुवे डाइनिंग हाल में और उसके बाद होटल के बेड रूम में लापरवाही से घूमते हुए देखा गया। गनीमत रही कि रही कि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।
वहीं मामले को लेकर वन अधिकारी का कहना है कि मसूरी और आस-पास के क्षेत्र में बाघों की संख्या ज्यादा है जो कुत्तों और अन्य जानवरों के शिकार के लिए भटक कर रिहायसी इलाकों तक आते हैं जिनसे जानमाल के नुकसान की कोई खबर प्रकाश में नहीं आई।