मसूरी: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली और पर्वतीय इलाकों की ऊंची चोटियों में जमकर हिमपात हुआ। मसूरी और आसपास के क्षेत्र में हिमपात देख पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश से सर्दी बढ़ गई है। बुधवार सुबह सीजन की पहली बर्फ़बारी से यहाँ व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे।
देहरादून में भी सुबह करीब साढ़े पांच बजे से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। जो रुक-रुक कर देर तक जारी रही। साथ ही तेज हवाएं चलने से कड़ाके की सर्दी हो रही है। मसूरी में सुबह निकटवर्ती नागटिब्बा में अच्छा हिमपात हुआ।