मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में सरकार की घोषणा नो एंट्री फ़ॉर टूरिस्ट् करने से पूर्व ही शहर के दर्जन भर होटल प्रबंधकों ने अपने होटलों को बंद कर दिया है। कोरोना के भय से शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीँ इस बीमारी से एहतियात बरतने को लेकर सरकार व कई सामाजिक संस्थाएं भी लोगों को जागरूक रहने की नसीहत दे रही है।
पर्यटन नगरी मसूरी में कोरोना के भय के मारे बाहर से आये पर्यटक भी वापसी कर रहे है। शहर की धड़कन कही जाने वाली माल रोड सुनी पड़ी हुई है और कई दुकाने बंद हो चुकी है। वही कोरोना से बचाव के लिए भी लोग खासतौर पर सतर्कता बरत रहे हैं। मसूरी में चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। उत्तराखंड सरकार की ओर से पर्यटकों पर प्रतिबंध लगाने से मसूरी खासा प्रवाहित हो रही है। कोरोना को रोकने के लिए सरकार के नियमो का पालन करने का लोग स्वागत भी करते नजर आ रहे है।
क्या कुछ कहना है इन सब को लेकर आर एन माथुर जो होटल असोसिएशन मसूरी के अध्यक्ष भी है और कमल व नमिता का जो पर्यटक दिल्ली से आये हुए है।