मसूरी: हाईकोर्ट के आदेश पर मसूरी के सिफन कोट पर अतिक्रमण को हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर वहां रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। अतिक्रमण हटाने को लेकर मसूरी देहरादून मार्ग कुन्ज भवन से लेकर किताब घर तक बेरी कटिंग कर मार्ग को बंद कर दिया गया।
वंही क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी मौके पर पहुंचे व वहां रह रहे से लोगों से वार्ता की। जिसमें अतिक्रमण हटाने के लिए 15 दिन का समय दिया गया। वंही शहर के जनप्रतिनिधि भी वहां पहुंच गए और अतिक्रमण हटाने से पहले कहीं और जगह स्थाई रूप से रहने की मांग की।
एडीएम अरविंद पांडे ने बताया कि यहां पर 80 के करीब अतिक्रमण किए गए हैं और अभी फिलहाल उन अतिक्रमण को हटाया जा रहा है, जिनमें कोई रह नहीं रहा है।
वहीं क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी ने कहा कि उनके द्वारा प्रशासन से 10 सितंबर तक का समय मांगा गया है। जिस पर प्रशासन द्वारा वहां रह रहे लोगों को खाली करने के लिए 10 सितंबर का समय दिया गया है। इस दौरान उनके कहीं अन्यत्र रहने की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है।