मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग पर मसूरी झील पर नगर पालिका की भूमि पर हो रहे अवेध अतिक्रमण को लेकर नगर पालिका मसूरी ने एक टीम गठित की। जिसको लेकर नगर पालिका के अधिकारीयों व कर्मचारी मसूरी देहरादून मार्ग पर मसूरी झील पहुंचे। जहाँ किसी निजी व्यक्ति द्वारा हो रहे अवेध अतिक्रमण को पालिका द्वारा रोका गया। पालिका द्वारा अवेध अतिक्रमण हटाने पर लोगो ने फ़ोन के माध्यम से किसी निजी व्यक्ति व उच्च अधिकारी से ना हटाने की बात भी की गई।
पालिका टीआई गिरीश चंद सेमवाल का कहना है कि, हमें सूचना मिली कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर मसूरी झील पर एक अवेध निर्माण किया जा रहा है। जिसको लेकर पालिका की टीम यंहा पहुंची और हो रहे निर्माण को पूर्ण रूप से रुकवा दिया गया है। साथ ही कहा कि कोई भी पालिका की भूमि पर अवेध अतिक्रमण बर्दास्त नहीं किया जायेगा और करने वाले के ऊपर पूर्ण रूप से कानूनी की जायगी। आगे भी इस तरह के अवेध निर्माण रुकवा दिए जायेंगे।