मसूरी (Mussoorie): दून पुलिस से जानकारी मिली कि दिनांक 26/05/2021 को पीड़िता के द्वारा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी फेक इंस्टाग्राम id बनाकर बार-बार अश्लिल msg करने के बाबत प्रार्थना पत्र साइबर क्राइम थाने में दिया गया। महिला संबंधित अपराध को गंभीरता से देखते हुए तत्काल IT ACT में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक मसूरी के सुपुर्द की गई।
क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में अभियुक्त की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक मसूरी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। अभियुक्त मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें: स्कूल खोले जाने को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार को नोटिस जारी, अगली सुनवाई 18 अगस्त को