मसूरी: नमामि गंगा परियोजना के प्रदेश प्रवक्ता कपिल गुप्ता ने मसूरी के एक होटल के सभागार में नमामि गंगे परियोजना को लेकर एक गोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें नमामि गंगे प्रदेश प्रवक्ता कपिल शर्मा पहुंचे, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस मौके पर नमामि गंगे प्रदेश प्रवक्ता कपिल गुप्ता ने कहा कि नमामि गंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है और लगातार गंगा के किनारे लोगों ने कंक्रीट के जंगल खड़े कर दिए है। शहर की जो भी गंदगी नालों से निकल रही है, उसे लोग गंगा में डालने का काम कर रहे हैं, जो एक चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि आज गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मसूरी के सभी भाजपा कार्यकर्ता ने संकल्प लिया कि गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जन जागरण करेंगे ताकि गंगा फिर से साफ रह सके