मसूरी: 25 से 30 दिसम्बर तक मसूरी में विंटर लाईन कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। जिसे लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारू सम्पन्न करवाने को लेकर कोतवाल भावना कैंथोला ने शहर के विभिन्न संगठनों के साथ बैठक की है। इस दौरान बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्निवाल में मालरोड को जीरो जोन घोषित किया जायेगा जिसके लिये वन-वे व्यवस्था लागू की गई है।
तैयारियों को लेकर कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि कार्निवाल में मालरोड पर कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने है जिसके लिए मालरोड के ट्रैफिक प्लान को वनवे में तब्दील किया गया है। उन्होंने बताया कि पिक्चर पैलेस के बैरियर को पूर्णरूप से बंद किया जायेगा और लाईब्रेरी बैरियर से मालरोड में आने वाले वाहनों को कैमल्स बैक रोड से कुलडी के लिये निकाला जायेगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वन-वे सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक लागू किया जायेगा।