मसूरी: मसूरी में शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में आवश्यक बोर्ड बैठक का अयोजन किया गया जिसमें विंटर लाईन कार्नेवल में आवश्यक धनराशी देने पर विचार विर्मश किया गया। बैठक में खासतौर पर मालरोड में अवैध अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा जिसमें सभाषदों ने अतिक्रमण हटाने पर अपना विशेष सहयोग दिया और निर्णय लिया कि शहर में अतिक्रमण हर हालात में हटाया जायेगा।
इस दौरान बैठक में पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बताया कि मालरोड में अवैध अतिक्रमण हर हालात में हटाया जायेगा। उन्होंने कहा कि पालिका परिषद अतिक्रमण हटाने की कवायद की शुरूवात स्वयं करेगी और अगर इसमें किसी के भी द्वारा बाधक बनने की कोशिश की गई तो उनके खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिये उन्हें अगर कोर्ट की शरण में भी जाना पड़े तो वह पीछे नही हटेंगे।