लखनऊ: लोकसभा चुनावों में भारी भरकम बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करनेवाले देश के राजनेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुस्लिम जनता भी कितनी प्रभावित है, इसका उदाहरण सामने आया जब गुरुवार को गोंडा मेंवजीरगंज के एक मुस्लिम परिवार के आंगन में बच्चे की किलकारियां गूंज उठीं। मोहम्मद इदरीस की बहू ने जिस बच्चे को जन्म दिया,उसका नाम रखा नरेंद्र दामोदर दास मोदी।
माँ की जिद के आगे, पहले तो ससुराल वालों ने ना -नुकुर की ,परन्तु ससुर मोहम्मद इदरीस ने बहू के फैसले पर सहमत जताई।
और इस प्रकार दुबई में नौकरी कर रहे शौहर मुश्ताक अहमद से भी मोबाइल फ़ोन पर रजामंदी ली गई और बच्चे का नाम रखा गया ,नरेंद्र दामोदर दास मोदी। प्रसूता मैनाज बेगम कहती हैं कि वो नरेन्द्र मोदी जी के बारे में देखती सुनती आ रही हैं। वो कहती हैं मोदी जी अच्छा काम कर रहे हैं, वे दोबारा आए तो उनके लिए बच्चे का नामकरण एक तोहफा भर है। बोली तीन तलाक पर कानून बना कर मोदी जी ने मुस्लिम महिलाओं को बड़ा सहारा दिया है।इसलिये उन्हें श्रेय देने का हक बनता है।