नई दिल्ली : राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा पीएम मोदी के समर्थन में दिए गए बयान को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी सरकार से कहा है कि वह इस मामले में कल्याण सिंह के खिलाफ कार्रवाई करे। कल्याण सिंह ने यूपी के अलीगढ़ में कहा था, नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनना चाहिए। इस बयान के बाद विपक्षी दलों इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी। अगर राष्ट्रपति ने मामले में शक्ति दिखाई तो, उनकी कुर्सी पर भी आंच आ सकती है।
जांच के बाद आयोग ने कहा था कि कल्याण सिंह ने अपने संवैधानिक पद के नियमों का उल्लंघन किया है। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति से पत्र लिख कर कल्याण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी। अब राष्ट्रपति ने गृह मंत्रालय को इस मामले की फाइल बढ़ाई है, और कहा है कि उनके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाए।