मुंबई: प्रवासी उत्तराखंडियों के सामाजिक संगठन ‘कौथिग फाउंडेशन’ की ओर से आयोजित कौथिग-2020 का रंगारंग शुभारंभ हो गया है। मुंबई कौथिग का यह 13वां वर्ष है। नवी मुंबई के नेरूल स्थित रामलीला मैदान में कौथिग का आयोजन 2 फरवरी तक चलेगा। कौथिग को इस बार हरिद्वार महाकुंभ को समर्पित किया गया है। जबकि, पिछली बार कौथिग मंच मां नंदा को समार्पित किया गया था।
‘कौथिग-2020’ के उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड से आए अतिथि, प्रवासी उद्योगपति, फिल्म सितारे व समाजसेवी मौजूद रहे। इस अवसर पर मां नंदा राजजात की झांकी और छोलिया आकर्षण का केंद्र बनी। 10 दिन तक चलने वाला यह आयोजन रोज शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा।