मुंबई में भीषण अग्निकांड,100 से ज्यादा लोग फंसे, बचाव कार्य जारी

Please Share

मुंबई: बांद्रा से बड़ी खबर सामने आई है यहां स्थित एमटीएनएल बिल्डिंग में भीषण आग लग गई।बिल्डिंग में 100 से ज्यादालोगों के फंसे होने की सूचना मिली है। मौके पर बचाव अभियान के लिए दमकल विभाग की 14 गाड़ियां मौजूद हैं। दमकल विभाग के बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह नौ मंजिल की बिल्डिंग है। आग चौथी मंजिल पर लगी है। इस बिल्डिंग में दोपहर करीब 3 बजे आग लगी। यह बिल्डिंग फायर ब्रिगेड विभाग के पास ही स्थित है। कार्य दिवस होने की वजह से ज्यादातर एमटीएनएल कर्मचारी इमारत के अंदर ही मौजूद थे। इस बिल्डिंग के छत पर 100 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं। इनमें से अभी तक लगभग 20 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। दमकल विभाग के कई कर्मचारी क्रेन की मदद से लोगों को छत से नीचे उतार रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड (MFB) ने तुरंत अपने फायर ब्रिगेड और अग्निशमन कर्मियों को घटनास्थल पर रवाना किया।

You May Also Like