मसूरी: कैम्पटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दर्जनों गांव के लोगों द्वारा उनके क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं ना होने पर लोकसभा चुनाव का बहिश्कार के ऐलान के बाद क्षेत्र के पूर्व विधायक और गढवाल मंडल विकास निगम अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड ने चुनाव के बाद मागों को पूरा करने के आष्वासन के बाद ग्रामीणो ने चुनाव में प्रतिभाग करने का निर्णय लिया है। मसूरी कैम्पटी क्षेत्र के डिबोगी में आयोजित बैठक में सभी ग्रामीण ने अगामी लोकसभा चुनाव में प्रतिभाग करने का निर्णय लिया है, जिससे शासन प्रशासन ने राहत की सांस ली।
बता दें कि कैम्पटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरतली, कसोन घण्डियाला, काण्डा पाली, कुणा, कन्ड्रीयाण, तिमलियाल और रणोगी गांव के लोगों ने सरकार से कई बार क्षेत्र में मूलभूत समस्याओं जिसमें मुख्य मांगों में दूधली-डिबोगी मार्ग का डामरीकरण, भटोली मंदर्सु मोटर मार्ग से सरतली मोटर मार्ग का निर्माण, पाली-कन्ड्रीयाण मोटर मार्ग का निर्माण का पूरा ना होने पर लोकसभा चुनाव का बहिश्कार का ऐलान किया था। जिसके बाद टिहरी जिलाधिकारी ने मामले का संझान लेकर धनोल्टी एसडीएम रजा अब्बास को ग्रामीणों से वार्ता ग्रामीणो को चुनाव में प्रतिभाग करने का आग्रह किया गया था। परन्तु ग्रामीणों ने एसडीएम के प्रस्ताव को ठुकराकर 8 अप्रैल को फैसला लेने की बात कही थी। जिसके बाद क्षेत्र के पूर्व विघायक महावीर सिंह रागंड द्वारा क्षेत्र के लोगो से वार्ता कर उनकी द्वारा की जा रही मांगो को चुनाव के बाद पूरा करने का आष्वासन दिया गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मत अधिकार का प्रयोग करने पर सहमति जताई।