देहरादून
मयंक ध्यानी
18 मार्च को त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एक्शन के मुड मे दिखाई दे रहे है। मुख्यमंत्री बनने के तीसरे दिन की शुरूआत मे ही त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उन अधिकारियो को चेतवानी दी है जो अपना सरकारी फोन आॅन नही रखते है और न ही किसी कि काॅल उठाते है। दरअसल उत्तराखण्ड मे अधिकारियो को लेकर कहा जाता है कि अधिकारी जनता की बात नही सूनते है अक्सर उनके फोन बंद ही रहते है या अगर खुला होता है तो वह फोन नही उठाते है। जनता की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने आज कड़क अंदाज मे कामचोर अफसरो को चेतावनी दी है।