खटीमा: नगर पालिका खटीमा के नगरीय क्षेत्र में नाले और नालियों पर स्लैब बनाकर लम्बे समय से लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था, जिस कारण बरसात के मौसम में नगरीय क्षेत्र में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। साथ ही लोगों को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
वहीं जब इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर शिकायत की गई, तो अब जाकर नगर पालिका प्रशासन इस ओर कार्यवाही करता नजर आ रहा है। नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को नगरीय क्षेत्र में जेसीबी की मदद से नाले और नालियों पर हुऐ अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं खटीमा नगर पालिका ईओ कमला पांडेय ने बताया कि, बरसात के मौसम में जल भराव की स्तिथि पैदा न हो, इसके लिये नाले और नालियों पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।