मसूरी: मसूरी एमपीजी कॉलेज में छात्रों ने छात्र नेता जसपाल गुसाईं और कमल शाह के नेतृत्व में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्रों ने कुलपति के पुतले को आग के हवाले किया। छात्रों ने कुलपति पर आरोप लगाया कि विश्व विद्यालय की ओर से बीए चौथे सेमेस्टर और एमए व एमकॉम के प्रथम सेमेस्टर के परिणाम घोषित नहीं किये गए हैं जिस कारण छात्रों को प्रवेश लेने में खासी दिक्कतें हो रही हैं। छात्रों ने कहा कि विश्व विद्यालय द्वारा एम.एच.आर.डी. का पत्र लिखकर अशासकिय कॉलेज को विश्व विद्यालय से हटाने की मांग की है जिस कारण विश्वविद्यालय प्रथम सेमेस्टर के स्नातक और उत्तर स्नातक के परीक्षा फॉर्म नहीं भरवा रहे हैं। छात्रों ने कहा कि 26 अक्टूबर प्रवेश लेने की अंतिम तिथि है ऐसे में परिणाम ना आने के कारण छात्र प्रवेश कैसे लें। उन्होंने विश्व विद्यालय के कुलपति से प्रवेश की तिथि बढ़ाकर जल्द परिणाम घोषित करने की मांग की है। इसके अलावा छात्रों ने चेतावनी भी दी है कि अगर समय रहते परिणाम घोषित नहीं किये गए तो सभी छात्र-छात्राएं विश्व विद्यालय के कुलपति के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।
वहीं मसूरी एमपीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य एस.पी.जोषी ने बताया की विश्वविद्यालय के अधिकारियों के लापरवाही के कारण छात्रों के भविष्य अधर में लटका है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा समय से सेमेस्टर के परिणाम घोषित ना किये जाने को लेकर बच्चों को प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। वहीं मीडिया के माध्यम से पता चला है कि विष्वविद्यालय द्वारा म.एच.आर.डी. का पत्र लिखकर अशासकीय कॉलेज को विश्व विद्यालय से हटाने की मांग की है जिस कारण भी विश्व विद्यालय स्नातक और उच्चतर-स्नातक के परिक्षा फॉर्म नहीं भरवाये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पत्र लिखकर और ईमेल करके विश्वविद्यालय के कुलपति और कंट्रोलर ऑफ एक्जामिनेशन से कहा गया है कि अगर उनसे रूके हुए परिणाम घोषित नहीं किए जा रहे हैं तो वह कम क्रेडिट पर छात्रों को अगले समिस्टर में प्रवेष देने की लिखित अनुमति दें।