मसूरी: एमपीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मतदान प्रात 9 बजे शुरू हुआ, जो की डेढ़ बजे दोपहर तक संपन्न हुआ।
वहीं इस दौरान पुलिस प्रसाशन ने कालेज प्रांगण में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की। कॉलेज के चारों ओर पुलिस ने कड़ा घेरा बनाया हुआ था। जिससे कोई भी बाहरी व्यक्ति कॉलेज के भीतर प्रवेश ना कर सके। वहीं बिना आईडी कार्ड के मतदाता छात्रों को भी कालेज परिसर में नहीं जाने दिया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतों की गिनती सुरू की गई। मसूरी एम पी जी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एनएसयुआई के प्रिंस ने 400 वोट हासिल कर तीन वोट से बाजी मारी। वंही दूसरी तरफ एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर सुमित भंडारी को कुल 397 वोट पड़े। वंही महासचिव पद पर जौनपुर ग्रुप के अनिल ने 555 वोट लेकर जीत हासिल की। पत्रकारों से बात करते हुए प्रिंस ने कहा कि मै सभी मतदाता छात्रों का धन्यवाद् करता हूँ। जिन्होंने मुझे अपना किमती मत देकर विजयी बनाया, और कहा की जो मेरे वादे थे मै उन पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा।