नैनीताल: कोरोनो वायलस के चलते उत्तराखंड़ सरकार ने कई अहम फैसले लिये है। इसी क्रम में नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी पूरी सांसद निधि देने का फैसला लिया है। उन्होंने नैनीताल / उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी को पत्र लिख कर कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी पूरी एक साल की सांसद निधि के 5 करोड़ रुपये उपयोग करने को कहा है।
उन्होंने जिलाधिकारी को कहा है कि “करोना आपदा आज राष्ट्रीय आपदा बना हुआ है। इसके उपचार के लिए जो भी दवाइयां, सैनिटाइजर, गाउन, दस्ताने, मास्क के लिए जितना भी पैसा चाहिए, तुरंत मेरी सांसद निधि से रिलीज किया जाए।”