बागेश्वर: जिले के कपकोट ब्लॉक के ग्राम झड़कोट-सुंदिल-जुनायल मोटर मार्ग जंगल से बनने पर ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है। नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर अपर जिलाधिकारी को घेराव किया और सड़क को हमारे गांव के बीच से बनाने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत उनके गांव को बामुश्किल सड़क स्वीकृत हुई है, जिसके लिए ग्रामीणों ने लंबा संघर्ष और इंतजार किया है, लेकिन सड़क का निर्माण गांव से हटकर करीब डेढ़ किमी दूर जंगल से किया जा रहा है।
जिससे गांव का एक परिवार भी लाभांवित नहीं हो पा रहा है। गांव के लोग अपनी भूमि देने को भी तैयार हैं। विभाग के कई चक्कर काट चुके हैं लेकिन वहां से सिर्फ मौखिक आश्वासन मिल रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क गांव की सुविधा के लिए बनाई जा रही है लेकिन उसका लाभ नहीं मिलेगा। वहीँ अपर जिलाधिकारीकहा कि सर्वे अनुसार सड़क का निर्माण हो रहा है या नहीं इसकी जाँच की जाएगी सर्वे रिपोर्ट अनुसार आगे अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।