मौसम का बदला मिजाज, बर्फबारी और बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड

Please Share

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जनपद में मौसम का मिजाज बदल गया है। आसमान में बादल छाये हुए हैं और शर्द हवाएं चल रही हैं। वहीं केदारनाथ धाम में बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे जोरदार ओलावृष्टि हुई और देर रात्रि से लगातार बर्फबारी जारी है जो कि बृहस्पितिवार को भी नहीं रुकी। धाम में घना कोहरा छाया हुआ है और तेज गरज के साथ हवाएं चल रही हैं। इस वर्ष यह पहला मौका है कि धाम में तेज हवाओं के साथ भारी गर्जनाएं हो रही हैं। लगातार हो रही बर्फवारी के चलते धाम का तापमान गिर गया है और पारा माइनेश पांच डिग्री तक चला गया है। तापमान में गिरावट की वजह से ठण्ड बढ़ गयी है और आपदा पुर्ननिर्माण कार्य भी बर्फवारी व ठण्ड के चलते प्रभावित हो रहे हैं। केदारपुरी ने करीब डेढ़ फिट बर्फ की चादर ओढ़ ली है। जबकि पूरी केदारपुरी घुन्द के आगोश में है। उधर जिले में भी बादल छाये हुए हैं और हवाओं के साथ हल्की बूंदें भी गिर रही हैं।

 

You May Also Like

Leave a Reply