देहरादून: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडी मोहमद्द शमी के किस्मत के तारे इन दिनों कुछ रूठे-रूठे नजर आ रहे है । लम्बे समय से विवादों में चल रहे शमी के साथ हाल ही में एक हादसा हुआ ही था कि अभी शमी और उनके फैन्स के लिए एक और बुरी खबर उभर कर आ रही है । दरअसल शमी अपनें परिवार के साथ छुट्टियाॅ मनानें और आईपीएल की प्रैक्टिस करनें के लिए देहरादून आए हुए थे । जहाॅ उनके साथ हुए दर्दनाक हादसे से सभी वाकिफ है । सीएमआई असपताल में उनका इलाज करनें वाले सर्जन डाॅ. तरूण जैन का कहना है कि यह कोई बडी चोट नही है लेकिन इसे उभरनें में करीब 10 से 20 दिन का वक्त जरूर लगेगा और ऐसे में उनका आईपीएल खेलना खतरे से खाली नही है । आपको बता दें कि आईपीएल 7 अप्रैल से 27 मई तक चलनें वालें है जिसमें शमी की मौजूदगी में अभी तक सवालिया निशान है ।
बताया जा रहा है की मोहमद्द शमी की चोट गंभीर है, जिससे उभरने में उनको समय लग सकता है। ऐसे में एक बात तो तय है कि शमी को आईपीएल से बहार भी होना पड सकता है । अब देखना यह होगा की उनकी चोट को ठीक होने में कितना वक्त लगता है। दूसरी बात यह है की शमी को चोट की स्थिति में बीसीसीआई अनुमति देता है या नहीं। शमी के लिए मानसिक रूप से परेशान करने वाली भी है।