राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की नीति जम्मू-कश्मीर को आग में झोंकने की है। उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले में 40 जवानों की शहादत के बाद मोदी सरकार जागी है और कार्रवाई की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि आखिर उन जवानों को बचाने के लिए पहले से ही कदम क्यों नहीं उठाए गए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर इस वक्त जल रहा है, नागरिकों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा वाजपेयी सरकार के बाद जब यूपीए की सरकार आई तब आतंकवादियों पर लगाम लगाया गया। जवानों की मौत में कमी आई थी। राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए सरकार की नीतियों का असर था कि उस दौरान कश्मीर में शांति थी। लेकिन मोदी सरकार आते ही कश्मीर में अशांति फैल गई।