मोदी सरकार के दुबारा आने पर लेपटॉप बाँटने वाला फर्जी वेवसाइट संचालक गिफ्तार

Please Share

नई दिल्ली: मोदी सरकार की तरफ से मुफ्त में लैपटॉप बांटे जाने का झूठा दावा करने वाली एक फर्जी वेबसाइट बनाने वाले आईआईटी इंजनियर को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। modi-laptop.wishguruji.com नाम की फर्जी वेबसाइट की जानकारी मिलने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आईटी ऐक्ट के तहत एफआईर दर्ज की गई। जानकरी के अनुसार जांच में पता चला कि इस वेबसाइट का संचालन राजस्थान में नागौर जिले के पुंडलोटा से हो रहा है। उसके बाद पुलिस ने पुंडलोटा पहुंचकर राकेश जांगिड़ नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला !

आपको बता दे कि, वॉट्सऐप के जरिए बताया जा रहा था कि मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आने की खुशी में मुफ्त लैपटॉप बांट रही है। मेसेज में लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की खुशी में मेक इन इंडिया के तहत 2 करोड़ों युवाओं को फ्री लैपटॉप देने का ऐलान किया है। और बताया कि अभी तक 30 लाख युवा सफलतापूर्वक आवेदन कर चुके हैं। अब आपकी बारी है अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन जल्द-से-जल्द जमा कर ले।  इस मेसेज के साथ फर्जी वेबसाइट भी दी गयी हैं।

modi-laptop.wishguruji.com

मोदी सरकार के दुबारा आने पर लेपटॉप बाँटने वाला फर्जी वेवसाइट संचालक गिफ्तार 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like