मिदनापुर: पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान एक पंडाल ढहने से कम से कम 90 लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पंडाल रैली स्थल के मुख्यद्वार के बगल में लोगों को बारिश से बचाव के लिए बनाया गया था। यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ उत्साही लोग पीएम मोदी की झलक पाने के लिए पंडाल पर चढ़ने की कोशिश करने लगे। पंडाल गिरने के बाद मची अफरातफरी को देखते हुए मोदी ने भाषण को बीच में ही रोक उनकी सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवानों को घायलों की मदद करने के निर्देश दिए। जिसके बाद सभी घायलों को एसपीजी के जवानों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
केंद्र सरकार ने मिदनापुर में पंडाल गिरने की घटना पर पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है। वहीं पीएम ने भाषण के बाद अस्पताल जाकर घायल हुए सभी लोगों का हाल जाना। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घायलों के जल्द ठीक होने के लिए दुआ की है साथ ही सभी घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद करने की बात कही है।