नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में जा रही छात्रों से भरी बस के साथ बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में करीब 35 बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें 5 की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों को टांडा रेफर किया गया है।
#HimachalPradesh: 35 students injured in school bus accident near Lunj in Kangra; injured students admitted to a hospital pic.twitter.com/ctng6b8sMa
— ANI (@ANI) December 27, 2018
दरअसल, कंप्यूटर सेंटर के सभी बच्चे धर्मशाला में हो रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में हिस्सा लेने जा रहे थे। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का एक साल पूरा होने के मौके पर ये रैली हो रही है। 32 सीटर इस प्राइवेट बस में कुल 45 लोग बैठे हुए थे।
बता दें कि हिमाचल की भाजपा सरकार के एक साल के कार्यकाल के पूरा होने के अवसर पर धर्मशाला में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली आयोजित हो रही है। हिमाचल की पूरी सरकार धर्मशाला में डटी है जिससे धर्मशाला भाजपामय हो गया है। सरकार ने रैली को कामयाब करने के लिये पूरी ताकत झोंक दी है।