पीएम मोदी की लोकप्रियता केवल भारत में ही नहीं हो रही है। बल्कि विदेशों में भी मोदी की लोकप्रियता बढ़ने लगी है। हाल ही में की गई नोटबंदी से तो सारा विश्व उ़नका मुरीद हो गया है। और उनकी तारिफों के पुल लंबे होते जा रहे हैं।
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अमेरिका और भारत के बीच संबंधों में मधुरता आई है। वहीं इसी कड़ी में बुधवार को अमेरिका का एक शीर्ष व्यापार संगठन अमेरिका-भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) लॉच हो गया है। जिससे भारत और अमेरिका के संबंध और भी प्रगाढ़ हो गए हैं। इस दौरान यूएसआईबीसी के कार्यकारी चेयरमैन जॉन चैंबर्स ने मोदी को साहसी बताया और उनके द्वारा देशभर में की गई नोटबंदी की प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने माना कि धीमि गति से चलने वाला भारत देश अब तेजी से तरक्की की ओर बढ़ रहा है।
भारत की इस उपलब्धि के बाद एक तरफ तो भारत की विकासशील स्थिति में तेजी तो आएगी ही, साथ ही अमेरिका की ओर बढ़ रही नजदीकी भारत के लिए चाइना मामले में काफी फायदेमंद सिद्ध भी होगी।