देश में मॉब लीचिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला झारखंड के गुमला इलाके का है जहां आज सुबह डायन बताकर महिला समेत 4 लोगों की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी हत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह लोगों की आंखें भी नहीं खुली थीं कि गुमला के शिकारी गांव में चार लोगों को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला गया। बताया जा रहा है कि करीब 12 नकाबपोश लोगों ने गांव में तीन घरों को घेरकर हमला किया। सभी को घर से उठाकर गांव से बाहर ले गए। इसके बाद हमलावरों ने लाठी और डंडों से उनकी पिटाई की।इस पिटाई नें चार लोगों की मौत हो गई।मृतकों की पहचान फगनी देवी (65 वर्ष), चंपा भगत (65 वर्ष), सुना भगत (65 वर्ष) और पेटी भगत के रूप में हुई है। हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।गुमला के एसपी अंजनी कुमार ने कहा,की घटना रविवार सुबह 3 बजे की है। ‘प्रथम दृष्टया, में ऐसा प्रतीत होता है कि पीड़ित जादू टोना में शामिल थे।अंधविश्वासों के कारण उनकी हत्या हुई है। जांच चल रही है।’