अल्मोड़ा: जिले में विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था और शैक्षिणिक स्तर को सुधारने एवं स्कूलों में छात्रों की संख्या को बढ़ाने के उद्देश्य से ‘मिशन कोशिश’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को ‘मिशन कोशिश’ की जानकारी सहित विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने के निर्देश दिये गये।
राजा आनंद सिंह बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित ‘मिशन कोशिश’ कार्यशाला में उत्तराखंड सीमैट की निदेशक शशि चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि, सरकारी स्कूल में लगातार छात्रों की कमी से विद्यालयों को बंद किया जा रहा है। मिशन कोशिश के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि, 2 अप्रैल से 19 मई तक कक्षा 1 से कक्षा 9 तक की कक्षाओं में विषयवार उपलब्ध कराये गये लर्निंग आउटकम पर आधारित गतिविधियों का संचालन किया जाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि, कक्षा 10 से 12 तक कक्षावार पूर्व की कक्षा की आधारभूत दक्षता जो वर्तमान कक्षा में पढ़ाने वाले संबोधो के लिए आवश्यक है या जिनमें छात्रों की सम्प्राप्ति कम है, उसकी पहचान कर शिक्षण कार्य किया जाना है। इसके बाद इनका मूल्यांकन किया जाना है।