देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में मिस उत्तराखण्ड संस्कृति भट्ट ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संस्कृति भट्ट को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने संस्कृति भट्ट को युवाओं का प्रेरणाश्रोत बताते हुए कहा कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आवश्यकता है उन्हें पहचान दिलाने की है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में प्रभावी पहल की जा रही है।
संस्कृति भट्ट ने राज्य में पर्यटन को बढा़वा देने के साथ ही यहां की संस्कृति और कला को प्रोत्साहन देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राज्य में फिल्मों के लिये अनुकूल माहौल प्रदान करने के साथ ही उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करने के लिये भी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के नैसर्गिक प्राकृतिक सौन्दर्य को फिल्मों के माध्यम से और अधिक पहचान मिल सकेगी।