माइनस 20 डिग्री तापमान पर जवानों ने लहराया तिरंगा

Please Share

लेह: देशभर में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोग 71वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मना रहे हैं। वहीं इस शुभ अवसर पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने हाड कंपा देने वाले तापमान में तिरंगा फहराया। साथ ही भारत माता के जय के नारे भी लगाए। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख में माइनस 20 डिग्री सेल्सियस तापमान और 17000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया। और वंदे मातरम के नारे भी लगाए।

माइनस 20 डिग्री तापमान पर जवानों ने लहराया तिरंगा 2 Hello Uttarakhand News »

#WATCH Indo-Tibetan Border Police (ITBP) personnel with the national flag celebrating Republic Day at 17000 feet in snow today. The temperature in Ladakh at present is minus 20 degrees Celsius. ‘Himveers’ chanting ‘Bharat Mata Ki Jai’ and ‘Vande Mataram’. pic.twitter.com/ANCe8txnFI

You May Also Like