पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग में सैन्य अभ्यास के दौरान 2 सैनिकों की मौत हो गई, वहीं 5 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, सैनिक ब्रिजिंग अभ्यास कर रहे थे।
Two Indian Army soldiers have lost their lives at College of Military Engineering, Pune during bridging exercise. 5 personnel injured; More details awaited pic.twitter.com/74ZZC1vu4f
— ANI (@ANI) December 26, 2019
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को जवान बैली सस्पेंशन ब्रिज को लॉन्च करने का अभ्यास रहे थे। इसी दौरान ब्रिज का टावर अचानक गिर गया, इस हादसे में अब तक कुल पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं।
बता दें कि पुणे मिलिटरी इंजिनियरिंग कॉलेज भारतीय सेना के इंजिनियर्स प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान है, जिसमें कॉम्बैट इंजिनियर, मिलिट्री इंजिनियरिंग सर्विस, बॉर्डर रोड्स इंजिनियरिंग सर्विसेज और सेना के सर्वे का प्रशिक्षण दिया जाता है।