रुद्रप्रयाग: वायु सेना के जाबांज पायलटों ने केदारनाथ में एक खतरनाक रेस्क्यू किया है। यहाँ किसी व्यक्ति को रेस्क्यू नहीं बल्कि सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने एक निजी कंपनी के हेलीकॉप्टर को रेस्क्यू किया। एमआइ-17 ने 11,500 की ऊंचाई पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। भारतीय वायु सेना के एमआई 17 ने केदारनाथ हेलीपैड से यूटी एयर प्राइवेट लिमिटेड के दुर्घटनाग्रस्त विमान को देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपेड पर उतारा।
बता दें कि बीते 23 सितम्बर को केदारनाथ में टेकऑफ करते समय यूटीएर कम्पनी का हेलीकॉप्टर क्रेश को गया था। पायलट की समझदारी से सभी 6 यात्री सुरक्षित बच गए थे, लेकिन इस दौरान उसका पिछला हिस्सा जमीन पर लगा और हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया। उसी हेलीकॉप्टर को सेना के हेलीकॉप्टर से देहरादून लाया गया।