महाराष्ट्र: शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे पहली बार महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने जा रहे हैं। शिवसेना ने महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए एनसीपी और कांग्रेस से अपना गठबंधन किया है और अगले कुछ ही पलों में वह मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में एक भव्य कार्यक्रम में शपथ लेंगे। उद्धव ठाकरे ने अपने इस शपथ कार्यक्रम के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को शामिल होना का न्योता भेजा था। लेकिन दोनों ने नेताओं यहां मौजूद रहने पर अपनी असमर्थता जताई है। दोनों नेताओं ने पत्र के माध्यम से उद्धव ठाकरे को बधाई दी है और कार्यक्रम में मौजूद न हो पाने पर भी खेद भी जताया है। हालांकि उप मुख्यमंत्री पद पर पेंच फंस गया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा कि मैं आज शपथ नहीं ले रहा हूं। आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के छह नेता शपथ लेंगे। उप-मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला पार्टी लेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य के कैबिनेट मंत्रियों की घोषणा की जाएगी। आज कुल छह नेता (प्रत्येक पार्टी से दो) शपथ लेंगे।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के बाद अजित पवार ने कहा कि मैं आज शपथ नहीं ले रहा हूं। आज शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के छह नेता शपथ लेंगे। उप-मुख्यमंत्री पद को लेकर फैसला पार्टी लेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य के कैबिनेट मंत्रियों की घोषणा की जाएगी। आज कुल छह नेता (प्रत्येक पार्टी से दो) शपथ लेंगे।
Rahul Gandhi in a letter to Uddhav Thackeray: I am glad that Maharashtra Vikas Aghadi has come together to defeat the BJP's attempt to undermine our democracy. I regret that I am unable to be present at the function https://t.co/aa2JQCNMex pic.twitter.com/aGxGvjQaEj
— ANI (@ANI) November 28, 2019