नई दिल्ली: महाराष्ट्र की सियासी लड़ाई पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। अब इस पर कल यानी मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे कोर्ट का फैसला आएगा। आज सुबह सोमवार को कोर्ट में साढ़े दस बजे से सुनवाई शुरू हो गई थी। यह करीब डेढ़ घंटे तक चली। इसमें कोर्ट ने सभी पक्षों को ध्यान से सुना। हालांकि बीच में कई मौके गहमागहमी के भी आए।
कोर्ट में अजित पवार की ओर से वह चिठ्ठी प्रस्तुत की गई जिसमें देवेंद्र फडनवीस को समर्थन दिए जाने की बात कही गई है। इसमें एनसीपी के सभी 54 विधायकों के दस्तखत हैं। इसके अलावा 11 अन्य विधायकों का भी समर्थन प्राप्त है। अजित ने इस पत्र में लिखा है कि मैं NCP विधायक दल का नेता हूं। मुझे सभी विधायकों का समर्थन प्राप्त है। हमने यह तय किया है कि हम फडनवीस को समर्थन दें। कुल 170 विधायकों के समर्थन का दावा है।