नई दिल्ली:अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश पाने की कोशिश कर रहे लगभग 320 यात्रियों को मैक्सिको सरकार ने वापस स्वदेश भेज दिया है। इस कोशिश में कई लोगों के लाखों रूपये डूब गए।
आज की सुबह बोइंग 747-400 चार्टर विमान पर इन यात्रियों को लेकर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट लाया गया।
मैक्सिको से मिली जानकारी के मुताबिक जिन प्रवासियों को वापस भेजा गया है वे सभी 60 फेडरल माइग्रेशन एजेंटों के जरिए यहां पहुंचे थे और जांच के दौरान पता चला कि इनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं थे।
नियमित तौर पर रहने के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं होने के बाद भी पिछले कई महीनों से ये यहां रह रहे थे।