देहरादून: उत्तराखंड में विपक्षी कांग्रेस ने प्याज सहित सब्जियों और अन्य खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। राजधानी देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील स्थित छोटी सब्जी मंडी में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और कहा कि मोदी सरकार के वायदे जुमले साबित हुए हैं।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा के शासनकाल में मंहगाई अपने चरम पर है। आम आदमी का जीना दूभर हो चुका है। प्याज सहित सभी सब्जियां आम आदमी की थाली से गायब हो चुकी हैं। अपने पिछले पांच साल के कार्यकाल में 100 दिन में मंहगाई कम करने का वायदा करने वाली मोदी सरकार ने मंहगाई से देश की जनता का छह साल में बुरा हाल कर दिया। उनका कहना है कि 2014 में एक रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये का था, जो आज बढ़कर 723 रुपये पहुंच गया है, जबकि पेट्रोल 75 और डीजल 68 रुपये से ऊपर पहुंच गया। वह भी तब जब कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें लगातार कम होती रहीं।